Bihar Election: बिहार में बदले गठबंधन के सियासी समीकरण, चिराग पासवान और प्रशांत किशोर पर सबकी नजर
Bihar Election: पटना : इस बार के विधानसभा चुनाव में जिस हिसाब से गठबंधन और पार्टियों के समीकरण बदले हैं, उसका असर चुनाव परिणाम आने के बाद भी दिखेगा. एनडीए से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अलग होना और राजद वाले महागठबंधन से वीआइपी का अलग होना पिछले विधानसभा चुनाव में कई सीटों पर परिणामों को प्रभावित किया था. इस बार समीकरण बदला हुआ है. चिराग पासवान एनडीए के साथ दिखाई दे रहे हैं, तो मुकेश सहनी राजद के पाले में बैठे दिख रहे हैं. हम और रालोसपा जैसी छोटी पार्टियां भी एनडीए के साथ हैं. पिछली बार जहां औवेशी एक बड़े फैक्टर बने, उसी तरह इस बार प्रशांत किशोर के वोट शेयर पर सबकी नजर रहेगी.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश........
© Prabhat Khabar
