menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता संस्कृति आत्मनिर्भर भारत के लिए मजबूत पहल

9 0
28.09.2025

Quality Concept Convention: दो दिवसिय कार्यक्रम में सिक्स सिग्मा , केजेन , शेनींन , क्वालिटी सर्कल , लिन क्वालिटी सर्कल, लिन सर्कल गणितीय पद्दतीयों के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि विभिन्न संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपने कार्यस्थल की समस्याओं की पहचान कर उन्हें व्यवस्थित पद्धति से हल करने की क्षमता विकसित करें. इस वर्ष का थीम आत्मनिर्भर विकसित भारत रखा गया था.

समापन सत्र में मुख्य अतिथि श्री नरेंद्र कुमार जैन ने कहा- “गुणवत्ता संस्कृति को अपनाना ही आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है. अतिथियो ने विचार साझा करते हुए कहा- जब कर्मचारी स्वयं समस्याओं की पहचान कर उन्हें वैज्ञानिक पद्धति से हल करने की ओर अग्रसर होते हैं, तब न केवल संस्थान की उत्पादकता बढ़ती है, बल्कि देश की औद्योगिक प्रगति में भी सीधा योगदान होता है. श्री जैन साहब ने यह भी कहा कि एम्प्लॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान भी गुणवत्ता कि इस यात्रा में........

© Prabhat Khabar