menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

IND v AUS: एलिसा हीली का शतक, 330 रन बनाकर भी ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

12 0
13.10.2025

IND v AUS: कप्तान एलिसा हीली की 142 रन की शानदार पारी और अनाबेल सदरलैंड के 5 विकेट के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रविवार को भारत को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की उसकी राह मुश्किल कर दी. जीत के लिए 331 के रिकॉर्ड लक्ष्य को हीली की पारी ने आसान बना दिया, जिन्होंने 107 गेंद में 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 142 रन बनाये और एलिसे पैरी ने चोट के कारण मैदान छोड़ने के बाद वापसी करके स्नेह राणा को छक्का लगाकर एक ओवर बाकी रहते टीम को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले महिला विश्व कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी ऑस्ट्रेलिया के नाम था जब उसने 2022 में भारत के ही खिलाफ आकलैंड में 278 रन का लक्ष्य हासिल किया था. IND v AUS Alyssa Healy scores a century India lose to Australia despite scoring 330 runs

7 बार की चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे क्रिकेट में पहली बार तीन सौ से अधिक के........

© Prabhat Khabar