menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से रौंदकर बनाई फाइनल में जगह, निकल गई सारी हेकड़ी

8 0
26.09.2025

IND vs BAN: एक सामान्य प्रदर्शन के बावजूद भारत ने बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर फोर क्लैश में बांग्लादेश के खिलाफ 41 रन की जीत के बाद एशिया कप 2025 के फाइनल में प्रवेश किया. बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने अभिषेक शर्मा के 75 रनों की तेज पारी और हार्दिक पांड्या के 38 रन (29 गेंद) के फिनिशिंग टच की बदौलत 168/6 का स्कोर बनाया. हालांकि यह भारत का एक आदर्श प्रदर्शन नहीं था. पारी के बीच में चार ड्रॉप कैच और एक बल्लेबाजी में कई गलतियों के बावजूद यह जीत हासिल की. ऐसे टूटे-फुटे प्रदर्शन के बावजूद, भारत ने नाबाद फाइनल में अपनी जगह बुक की और सुपर फोर में श्रीलंका के अभियान को समाप्त कर दिया. गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का मुकाबला एक आभासी सेमीफाइनल में बदल गया है. Team India crushed Bangladesh by 41 runs to reach final

भारत की फील्डिंग की समस्या साफ दिखी जब सैफ को 40, 65, 66 और 67 के स्कोर पर कैच छोड़ने के बाद चार जीवनदान मिले. अक्षर पटेल द्वारा पांचवां कैच लपकने के बाद उनकी पारी समाप्त हुई. पाकिस्तान के खिलाफ एक........

© Prabhat Khabar