menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

‘2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा भी और जीतूंगा भी’, रोहित शर्मा ने संन्यास की अफवाहों पर लगाया ब्रेक

13 0
18.10.2025

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा आगे भी खेलना जारी रखेंगे. भारत के इस महान वनडे खिलाड़ी और पूर्व कप्तान ने 50 ओवर के क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है. एक वायरल वीडियो में मेक-अ-विश नाम के एक बच्चे से बात करते हुए, रोहित ने वादा किया कि वह 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप में खेलेंगे और वह भारत को वह ट्रॉफी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अब तक उनसे दूर रही है. जब नन्हे प्रशंसक ने रोहित से पूछा कि क्या वह अगले विश्व कप में भी खेलेंगे, तो अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए और दृढ़ विश्वास के साथ जवाब दिया: हां, वह वहां होंगे और खिताब घर लाने के लिए वह अपना सब कुछ झोंक देंगे. will play and win the 2027 World Cup Rohit Sharma puts an end to retirement rumours

रोहित शर्मा से बच्चा : ‘अगला वनडे विश्व कप कब........

© Prabhat Khabar