menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

रोहित शर्मा के रिटायरमेंट प्लान का खुलासा, 2027 वर्ल्ड कप पर बचपन के कोच का बड़ा बयान

10 0
27.10.2025

Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से कब संन्यास लेंगे, इस बारे में चर्चाएं तभी रुकेंगी, जब वह खुद ही वनडे टीम से संन्यास की घोषणा कर देंगे. हालांकि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि वह वनडे टीम छोड़ना चाहते हैं, लेकिन टी20 और टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया है. 38 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जो धमाका किया, वह देखने लायक था. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के आगे उसी के मैदान पर रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि अब भी वह टीम के सबसे दमदार बल्लेबाजों में से एक हैं. Rohit Sharma retirement plans revealed childhood coach big statement on 2027 World Cup

ओपनिंग करने मैदान पर आए रोहित ने एक बार भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी टीम को 11 से ज्यादा ओवर पहले जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में........

© Prabhat Khabar