menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

पहले वनडे में भारत की बुरी हार, रोहित-कोहली फेल; बल्लेबाजों ने कटाई नाक

16 0
20.10.2025

IND vs AUS: तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को पर्थ में करारी हार का सामना करना पड़ा. करीब 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला और वे दोनों सस्ते में आउट हो गए. रोहित 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे, तो कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. 10 रन बनाकर युवा कप्तान शुभमन गिल भी आउट हो गए. भारत ने बारिश से बाधित मैच में 26 ओवर में 136 रन बनाए और जवाब में 21.1 ओवर में डीएलएस के हिसाब से मिले लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिशेल मार्श ने नाबाद 46 रनों की बेजोड़ पारी खेली. अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाए. IND vs AUS India suffers a crushing defeat in first ODI losing to Australia by 7 wickets

पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद भारत ने केएल राहुल, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी के बहुमूल्य योगदान से 26 ओवरों वाले पहले वनडे में 136/9 का मामूली स्कोर बनाया. शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा (8), शुभमन गिल (10), विराट कोहली (0) और श्रेयस अय्यर (11) के निराशाजनक प्रदर्शन के........

© Prabhat Khabar