AI Revolution : रिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी, भारत में एआई क्रांति को मिलेगी रफ्तार
AI Revolution : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की इकाई रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और गूगल ने मिलकर भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को तेजी से अपनाने के लिए एक बड़ी रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है. इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं, उद्यमों और डेवलपर्स को सशक्त बनाना है, जो रिलायंस की “एआई फॉर ऑल” दृष्टि के अनुरूप है. यह साझेदारी रिलायंस की विशाल पहुंच, कनेक्टिविटी और इकोसिस्टम को गूगल की विश्वस्तरीय एआई तकनीक से जोड़ती है. दोनों कंपनियों का लक्ष्य एआई को आम लोगों तक पहुंचाना और भारत के डिजिटल भविष्य की नींव को और मजबूत बनाना है, ताकि देश में एआई आधारित नवाचार तेजी से आगे बढ़ सके.
गूगल और रिलायंस इंटेलिजेंस की साझेदारी के तहत जियो यूजर्स को 18 महीने तक गूगल एआई प्रो प्लान मुफ्त मिलेगा, जिसकी कीमत ₹35,100 है. इसमें जेमिनी 2.5 प्रो मॉडल, नैनो बनाना और Veo 3.1 जैसे उन्नत एआई मॉडल से शानदार इमेज और वीडियो बनाने की सुविधा, 2 टीबी क्लाउड स्टोरेज और Notebook LM तक एक्सेस शामिल है. यह ऑफर MyJio ऐप से सक्रिय किया जा सकेगा. शुरुआत में 18 से 25 वर्ष के 5G यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा, जिसे जल्द ही सभी जियो ग्राहकों तक बढ़ाया जाएगा. साझेदारी का उद्देश्य एआई के जरिये भारतीय भाषाओं और संस्कृति से........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta