16.5 किलो गांजा के साथ मुर्शिदाबाद का लतीफुद्दीन हुआ गिरफ्तार
आसनसोल.
झारखंड से आसनसोल के रास्ते राज्य के विभिन्न इलाकों में गांजा तस्करी का एकबार पुनः खुलासा हुआ. शनिवार दोपहर को पुलिस ने सूचना के आधार पर धनबाद से आसनसोल आ रही एक बस को नाका लगाकर एचएलजी मोड़ के पास रोका और उसमें से एक यात्री, मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर इलाके का निवासी लतीफुद्दीन को उतारकर उसके सामानों की तलाशी लेने लगे. उसके अटैची से........