Chhath Puja 2025: 26 अक्टूबर को है खरना, जानें पूजा की सही विधि
Chhath Puja 2025: छठ पूजा हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. यह पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. इस व्रत को हिंदू धर्म के सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य और उनकी बहन छठी मईया की आराधना की जाती है. व्रती यह व्रत परिवार की सुख-शांति और संतान की लंबी आयु के लिए करती हैं. पर्व के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन महिलाएं संध्या के समय घरों में गुड़ की खीर या सिरीया, दूध, केला और रोटी का भोग लगाती हैं. कुछ घरों में इस दिन दाल, गुड़ और चावल का भी भोग लगाया जाता है. भोग लगाने के बाद सबसे पहले व्रती इसे ग्रहण........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin
Chester H. Sunde