PM Awas Yojana: पटना में ‘PM आवास’ योजना पर ब्रेक! जानिए क्यों अटक गया गरीबों के घर का सपना
PM Awas Yojana: पटना जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की प्रगति एक बार फिर तकनीकी अड़चनों में फंस गई है. जिले में कुल 36,818 आवास बनाये जाने हैं, लेकिन 3,326 घर ऐसे हैं जिनकी नींव तक नहीं रखी जा सकी है. वजह यह है कि लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के 40 हजार रुपये समय पर जारी नहीं हुए. PMAY पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियों के कारण भुगतान प्रक्रिया रुकी हुई है, जिससे निर्माण का पूरा काम बाधित हो गया है.
जिले में वर्ष 2024–25 और 2025–26 में कुल 36,818 आवास स्वीकृत हुए थे. इनमें से 33,492 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेज दी गई है, जिनके घरों का निर्माण किसी न किसी चरण में चल रहा है. लेकिन 3,326 लाभार्थी ऐसे हैं जिनकी पहली किस्त ही जारी नहीं हो सकी और यही वजह है कि वे नींव भी नहीं खोद पाए.
पीएफएमएस (Public Financial Management System) के माध्यम से भुगतान की नई व्यवस्था लागू की गई है, लेकिन पोर्टल पर बार-बार आने वाली त्रुटियां........





















Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Penny S. Tee
Waka Ikeda
Daniel Orenstein
Grant Arthur Gochin
Beth Kuhel