Bihar Elections 2025: नाव से नदी पार कर पहुंचे मतदाता, बिहपुर में कठिन रास्तों के बीच लोकतंत्र का जज्बा लहराया
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र ने एक अद्भुत मिसाल पेश की. यहां के अठगामा और दियारा इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों को चुनौती देते हुए नाव से नदी पार की और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. लोकतंत्र के इस पर्व में इन मतदाताओं का उत्साह देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां चाह, वहां राह.
सुबह की पहली किरण के साथ ही अठगामा और दियारा शहजादपुर गांवों के मतदाता नावों पर सवार होकर नदी पार करते दिखे. जिन रास्तों पर जलभराव और कीचड़ फैला था, वहां भी ग्रामीण समूहों में निकल पड़े, सिर्फ वोट देने के लिए.
मध्य विद्यालय चौहदी मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए नाव ही एकमात्र साधन था, लेकिन मतदाताओं ने इसे बाधा नहीं बनने दिया. बुजुर्ग हों........
