Bihar Chunav 2025: बिहार में सियासी मुकाबला तेज, सभी जिलों में RJD के उम्मीदवार, BJP के छह जिलों में सन्नाटा
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब तस्वीर साफ होने लगी है. सभी प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस बार का चुनाव समीकरण कुछ अलग है — भाजपा छह जिलों में और जदयू एक जिले में पूरी तरह गायब है, जबकि राजद ने हर जिले में अपने प्रत्याशी उतारकर सियासी उपस्थिति दर्ज कराई है. कांग्रेस कई जिलों में सीमित रही है, तो छोटे दलों के हिस्से में सिर्फ कुछ सीटें ही आई हैं. यह सियासी गणित बताता है कि मुकाबला भले बहुकोणीय हो, मैदान पर एकतरफा तैयारी फिलहाल राजद की नजर आ रही है.
इस बार भाजपा की रणनीति पर सबसे ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. मधेपुरा, खगड़िया, शेखपुरा, शिवहर, जहानाबाद और रोहतास जैसे छह जिलों में भाजपा का कोई भी उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. वहीं, सहरसा, लखीसराय, नालंदा, बक्सर और जमुई में पार्टी ने एक-एक प्रत्याशी मैदान में उतारा है. इसके उलट, राजद ने पूरे बिहार के सभी जिलों में अपने उम्मीदवारों को उतारकर अपनी सियासी जमीन को मजबूती देने का संकेत दिया........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon