विमान हादसे की जांच रिपोर्ट का इंतजार, पढ़ें एसके मिश्रा का...
-एसके मिश्रा-
(आइजीआइ एयरपोर्ट के पूर्व निदेशक
और पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ऑपरेशंस)
Ahmedabad plane crash : अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान एआइ 171 गुरुवार दोपहर को टेकऑफ करने के करीब 30 सेकंड के अंदर मेघाणीनगर में एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर गिर कर जिस तरह बिखर गयी, वह स्तब्ध कर देने वाली घटना थी. हादसे के बाद उस विमान के उड़ते हुए नीचे गिरने की जो तसवीर वायरल हुई है, वह डराती है और कई आशंकाओं को जन्म देती है. अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे में 270 से भी अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है, जिनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे. इस क्षेत्र के अनुभवी लोग जानते हैं कि विमान ज्यादातर टेकऑफ करते समय या फिर लैंडिंग के वक्त दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, लेकिन टेकऑफ करते समय विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना कहीं ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि तब उसमें ईंधन पूरा भरा होता है. इस विमान दुर्घटना में यही हुआ. हादसे के वक्त विमान में करीब 1.25 लाख लीटर तेल रहा होगा. ऐसे में, विमान के नीचे गिरते ही वह आग का गोला बन गया. दरअसल उड़ान भरने के तुरंत बाद पायलट को गड़बड़ी का पता चल गया था. लिहाजा उन्होंने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मेडे का आपातकालीन संदेश भेजा था, लेकिन उसके बाद एटीसी को विमान से कोई जवाब नहीं मिला.
अहमदाबाद में हुई यह दुर्घटना 2020 के बाद भारत में सबसे बड़ी विमान दुर्घटना है. इससे पहले सात अगस्त, 2020 को एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड में उतरते हुए दो टुकड़ों में बंट गया था. उस हादसे में 21 लोग मारे गये थे. हालांकि देश में सबसे भीषण विमान........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Sabine Sterk
Stefano Lusa
Mort Laitner
Mark Travers Ph.d
Ellen Ginsberg Simon
Gilles Touboul
John Nosta