‘चीन तुरंत खरीदेगा बड़ी मात्रा में सोयाबीन’, ट्रंप का बड़ा ऐलान! ट्रेड डील पर लगी मुहर, अमेरिका-ड्रैगन के रिश्तों में फिर...
Trump Announces China To Buy Large Amounts US Soybeans: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन ने तुरंत “बहुत बड़ी और जबरदस्त मात्रा” में अमेरिकी सोयाबीन और दूसरे कृषि उत्पाद खरीदने पर सहमति जताई है. यह घोषणा ट्रंप ने उस बैठक के बाद की, जो उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ दक्षिण कोरिया के बुसान में हुई APEC समिट के दौरान की थी. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते पिछले कुछ समय से ठंडे पड़ गए थे.
वॉशिंगटन लौटते वक्त एयर फोर्स वन पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने बताया कि चीन ने सोयाबीन और दूसरे उत्पादों की खरीद तुरंत शुरू करने का वादा किया है. ट्रंप ने कहा कि हम कई बातों पर सहमत हुए हैं. बहुत बड़ी मात्रा में सोयाबीन और........

Toi Staff
Sabine Sterk
Gideon Levy
Mark Travers Ph.d
Waka Ikeda
Tarik Cyril Amar
Grant Arthur Gochin