अपनी ही सेना ने म्यांमार में मचाई मौत की तबाही, लोग मना रहे थे पर्व तभी पैराग्लाइडर से बरसा दिए बम
Myanmar Army Bombing From Paragliders During Buddhist Festival: बौद्ध पर्व में लोग रोशनी में डूबे हैं, बच्चे हंस रहे हैं, ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और तभी आसमान से बम बरसने लगते हैं. कुछ ही सेकंड में हंसी चीखों में बदल जाती है. ये कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि म्यांमार का सच्चा किस्सा है, जहां सेना और नागरिकों के बीच की लड़ाई अब और भी खतरनाक मोड़ ले चुकी है.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार शाम सागाइंग क्षेत्र के चाउंग यू टाउनशिप में हुए इस हमले में कम से कम 40 लोग मारे गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. भीड़ वहां राष्ट्रीय अवकाश और बौद्ध उत्सव मनाने के लिए एकत्र हुई थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में पूरा इलाका खून से लाल हो गया.
देश की निर्वासित सरकार ने बताया कि बम मोटर चालित पैराग्लाइडर से दागे गए यानी छोटे हवाई यान जो हवा में उड़ते हुए सीधे........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon