अरब सागर पर नया बंदरगाह! ट्रंप और शहबाज-मुनीर की बैठक के बाद पाकिस्तान का बड़ा दांव, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Pakistan Big Bet After Trump Shahbaz Munir Meeting: पाकिस्तान फिर एक बार दुनिया के रणनीतिक नक्शे पर चर्चा में है. फील्ड मार्शल असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हालिया व्हाइट हाउस यात्रा के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने एक बड़ा आर्थिक प्रस्ताव रखा है वो है अरब सागर पर नया बंदरगाह बनाने का. यह सिर्फ एक बंदरगाह नहीं, बल्कि पाकिस्तान की नई विदेश नीति और अमेरिका से रिश्तों की बदलती कहानी का प्रतीक माना जा रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट ने इस पूरी योजना का खुलासा किया है, जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने अमेरिकी निवेशकों को बलूचिस्तान के पासनी शहर में बंदरगाह बनाने और उसे संचालित करने का प्रस्ताव दिया है. यानी, ग्वादर के बाद अब पासनी पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और भू-राजनीति का अगला केंद्र बनने जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, असीम मुनीर के सलाहकारों ने अमेरिकी अधिकारियों से संपर्क कर इस बंदरगाह परियोजना का खाका साझा किया है. इस योजना में अमेरिकी निवेशकों द्वारा पासनी में एक टर्मिनल का निर्माण और संचालन शामिल है, जिसका मकसद पाकिस्तान के महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों तक आसान पहुंच बनाना है. पासनी, बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर जिले में स्थित है. यह क्षेत्र रणनीतिक रूप से बेहद अहम है, क्योंकि........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon