menu_open Columnists
We use cookies to provide some features and experiences in QOSHE

More information  .  Close

लंदन और न्यूयॉर्क में गाड़ियों पर टैक्स… इटली के इस शहर में कुत्तों पर भी वसूली की तैयारी!

9 0
30.09.2025

Dogs Tax: शहरों की एक कॉमन प्रॉब्लम है वो ट्रैफिक और प्रदूषण. इसका हल कई जगह निकाला गया Congestion Charge के रूप में. यानी अगर आपको गाड़ी लेकर शहर के सेंटर में घुसना है, तो पहले टैक्स दीजिए. लेकिन अब ये सिस्टम सिर्फ गाड़ियों तक ही नहीं, बल्कि कुत्तों तक भी पहुंच गया है. लंदन इस सिस्टम का सबसे पुराना खिलाड़ी है. ट्रांस्पोर्टेशन ऑफ लंदन के अनुसार, सेंट्रल लंदन जोन में एंट्री के लिए ड्राइवर को £15 प्रति दिन देना पड़ता है, और 2026 से ये बढ़कर £18 हो सकता है. इसके अलावा यहां ULEZ (Ultra Low Emission Zone) भी है, जहां गाड़ी कितनी प्रदूषण फैलाती है, उसी हिसाब से पैसा वसूला जाता है.

जनवरी 2025 से न्यूयॉर्क में भी मैनहट्टन (60th Street से नीचे) में Congestion Fee लागू हो गया.........

© Prabhat Khabar