अमेरिका ने लगाया टैरिफ, भारत ने अलास्का भेजे 450 मद्रास रेजीमेंट के जवान, अमेरिकी सैनिकों से करेंगे ‘दो-दो हाथ’
Joint Military Exercise Madras Regiment: भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग ने एक नया मुकाम हासिल किया है. अलास्का के फोर्ट वैनवर्थ में 1 सितंबर से शुरू हुए 21वें संयुक्त युद्धाभ्यास ‘युद्धाभ्यास 2025’ में भारतीय सेना की टुकड़ी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह अभ्यास 14 सितंबर तक चलेगा और दोनों देशों की सेनाओं के बीच रणनीतिक, तकनीकी और संयुक्त प्रशिक्षण को बढ़ावा देगा. व्यापारिक और राजनीतिक तनाव के बावजूद यह अभ्यास दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा साझेदारी का प्रतीक है.
हाल ही में अमेरिका ने भारत पर रूस से तेल आयात को लेकर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगाया था, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध तनावपूर्ण हुए. इसके बावजूद अलास्का में अब तक के सबसे बड़े युद्धाभ्यास की शुरुआत हुई. रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, पिछले दो दशकों में निर्मित भारत-यूएस रणनीतिक साझेदारी, विशेषकर रक्षा सहयोग के क्षेत्र में, अब भी मजबूती से कायम है. अमेरिकी अधिकारियों ने भी माना कि भरोसा कमजोर हुआ है, लेकिन इतने बड़े हित दांव पर होने के कारण यह साझेदारी आसानी से नहीं टूट सकती.
पढ़ें: पूर्व NSA जेक सुलिवन का बड़ा खुलासा, ट्रंप ने निजी फायदे और पाकिस्तान के लिए भारत को किया नजरअंदाज
विदेश मंत्रालय........





















Toi Staff
Gideon Levy
Tarik Cyril Amar
Stefano Lusa
Mort Laitner
Robert Sarner
Mark Travers Ph.d
Andrew Silow-Carroll
Ellen Ginsberg Simon