International Mother Language Day: भाषाओं को बचाने का प्रयत्न होना चाहिए
International Mother Language Day: भाषाओं में इस बदलाव की वजह उदारीकरण और संचार क्रांति की वजह से विकसित हुआ तंत्र है. विशेषकर स्थानीय भाषाओं का अपना शब्द संसार लगातार कम होता जा रहा है. उदारीकरण और संचार क्रांति ने भाषाओं को उन्हें प्रयोग करने वाले क्षेत्र और समुदाय विशेष से बाहरी समुदायों और क्षेत्रों तक पहुंच बनायी है. इस पहुंच के जरिये उनकी पहचान भी बढ़ी है. उदाहरण के लिए हिंदी को ही लेते हैं. उसका प्रसार बाजार और उदारीकरण ने सिनेमा और मीडिया के दूसरे माध्यमों की बनिस्बत कहीं ज्यादा किया है. लेकिन उदारीकरण वाले बाजार की अपनी जरूरत होती है, लिहाजा उन जरूरतों के लिहाज से वह शब्दावली भी विकसित कर लेती है. कोई भी वाद जब आता है, बदलाव लाता है, तो वह संस्कृतियों और परंपराओं में भी हस्तक्षेप करता है, समुदाय विशेष की जरूरतों में अपने हिसाब से कुछ चीजों को जोड़ता भी है. इस प्रक्रिया में समुदाय विशेष अपनी कुछ पारंपरिक चीजें पीछे भी छोड़ता जाता है. इसमें कुछ........
© Prabhat Khabar
